30 साल बाद हापुड़ से नवनीत अग्रवाल कली वालों ने की लायंस क्लब की गवर्नर के पद के लिए दावेदारी , लायन्स सदस्यों ने किया अभिनंदन,दी शुभकामनाएं

30 साल बाद हापुड़ से नवनीत अग्रवाल कली वालों ने की लायंस क्लब की गवर्नर के पद के लिए दावेदारी , लायन्स सदस्यों ने किया अभिनंदन,दी शुभकामनाएं
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
नगर के प्रमुख समाजसेवी रहे व लांयस क्लब के पूर्व गवर्नर मुकेश गोयल के बाद लांयस नवनीत अग्रवाल कली वालों ने
लायंस क्लब के गवर्नर के पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की । जिस पर लांयस सदस्यों ने उनका अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के गढ़ रोड निवासी व चंडी मंदिर के पूर्व प्रधान नवनीत अग्रवाल कली वालें ने लायंस क्लब के पूर्व गवर्नर स्व. लांयस मुकेश गोयल के बाद 30 साल के बाद हापुड़ से दावेदारी की हैं।
इस मौके पर लांयस क्लब डिस्ट्रिक्ट 321-C 1 के तत्वावधान में आयोजित एक स्नेह मिलन कार्यक्रम में लायंस क्लब के गवर्नर के प्रत्याशी नवनीत अग्रवाल कली वाले का जोरदार स्वागत किया और उन्हें जीत की शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि लायंस क्लब के गवर्नर का चुनाव 22 मई को रामनगर जिम कॉर्बेट में होना है।