30 नवजात बच्चियों के अभिभावकों को बेबी किट वितरित की
-महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के पंपलेट बांटे,
हापुड़ ।
सोमवार को सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत 30 नवजात बच्चियों के अभिभावकों में बेबी किट वितरण की। साथ ही महिला कल्याण द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार प्रचार करने के लिए पंपलेट वितरित किये।
जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह निर्देशानुसार कार्यक्रम महिला कल्याण विभाग द्वारा नारी सुरक्षा नारी स्वावलंबन नारी सशक्तिकरण के लिए मिशन शक्ति फेज-5 के तहत बेटियों के हक में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ में किया गया। जिसमें लगभग 30 बच्चियों के माता पिता को बेबी किट देकर उज्जवल भविष्य की कामना की गई। साथ ही साथ महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं का प्रसार प्रचार कर पंपलेट बांटे गए।
कार्यक्रम में चिकित्सा अधीक्षक डॉ महेश चंद्र, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक मशरूक अहमद,सोनिया वन स्टॉप सेंटर मैनेजर,रविंद्र कुमार विधि सह परिविक्षा अधिकारी,सामाजिक कार्यकर्ता हुमा चौधरी,रिंकू, विजयलक्ष्मी उपस्थित रहे।