fbpx
ATMS College of Education
News

29 सितंबर को प्रियंका गांधी की मेरठ में रैली, तैयारी में जुटे कांग्रेसी,कर सकती हैं बड़ी घोषणा

हापुड़। रेलवे रोड स्थित तुलाराम की धर्मशाला में शहर कांग्रेस जनों ने बैठक की। जय भारत महासंपर्क अभियान के तहत शहर के सभी वार्ड अध्यक्षों को कमेटी गठन और समीक्षा के लिए बुलाया गया। साथ ही 29 सितंबर को मेरठ में होने वाली प्रियंका गांधी की रैली को लेकर होने वाली तैयारियों पर भी चर्चा की। इस मौके पर जिला प्रभारी व प्रदेश सचिव शमीम अयूब ओझारी ने कहा कि सभी वार्ड अध्यक्ष अपनी कमेटी का शीघ्र गठन करें जिससे प्रियंका की रैली की मुक्कमल तैयारी हो सके। पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा की जमीन पर संगठन को मजबूती मिलेगी तो चुनावों में पार्टी को जबरदस्त सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा की प्रियंका गांधी के नेतृत्व ने पार्टी कार्यकर्ताओं के आत्मविश्वास को बढ़ाया है।

पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रियंका की रैली को सभी साथी एकजुट होकर सफल बनाएंगे। शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा कि प्रियंका गांधी जी की रैली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ साथ आमजन भी भारी संख्या में पहुंचेंगे क्योंकि इस सरकार के कुशासन में हर आम ओ खास परेशान है।

बैठक में एससी विभाग के जिलाध्यक्ष नरेश भाटी, हापुड़ ब्लॉक अध्यक्ष जकारिया मंसाबी, शहर उपाध्यक्ष अमित सैनी, जितेंद्र सिंह, धर्मेंद्र कश्यप, शहर कोषाध्यक्ष विक्की शर्मा, जिला सचिव यशपाल ढिल्लौर, रत्न लाल पारचा, राजेश मंडौठिया, मोहित मंडौठिया, साजिद अली, सुशील कुमार, देवेंद्र कुमार, कुसुमलता, सविता गौतम, तारेश्वर त्यागी, मुनेंद्र सिंह, अनूप कर्दम, मेराज अब्बासी, जावेद, विनोद कुमार, जगदीश प्रसाद, भारत लाल शर्मा, जस्सा सिंह, पिंटू जाटव, लक्ष्मण शर्मा, मुकीम खान, सुधीर शर्मा, पप्पू सिंह धीगन, फिरोज खान, दया शंकर सागर, रजत कुमार, रमन सागर, नानक सिंह, कपिल डंग, महेश कुमार, राजमोहन रौतेला, नसरुद्दीन मालिक, रतनलाल रेडियो वाले, बिट्टू, विनीत, दीपक मोघे और अंकित शर्मा मौजूद रहे।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

6 Comments

  1. Pingback: this website
  2. Pingback: his explanation
  3. Pingback: youtube
  4. Pingback: remisolleke
  5. Pingback: แทงบาส

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page