27 हजार सरकारी स्कूलों को बंद करने का आप ने किया विरोध, सौंपा ज्ञापन
27 हजार सरकारी स्कूलों को बंद करने का आप ने किया विरोध, सौंपा ज्ञाप
हापुड़। आम आदमी पार्टी ने सरकारी स्कूलों को बंद करने के आदेश पर रोष प्रकट किया। इसके विरोध में कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट जाकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि वर्ष 2020 में सरकार द्वारा 26 हजार सरकारी विद्यालयों को बंद कर दिया गया था। शासन द्वारा 27 हजार स्कूलों को बंद करने की योजना बनाई जा रही है, ताकि निजी विद्यालयों को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक में सरकारी स्कूलों को चिन्हित कर उनके आसपास एक किलोमीटर के दायरे में निजी विद्यालयों को मान्यता नहीं दी जाए। साथ ही शिक्षक भर्ती के माध्यम से शिक्षक पात्रता (टीईटी) उत्तीर्ण कर चुके अभ्यर्थियों को रोजगार का मिल सके। इस संबंध में कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा।
ज्ञापन सौंपने वालों में सीएम चौहान, डॉ नरेंद्र सौलंकी, वीरेंद्र पाल सिंह, सीमा सागर, गरिमा, सरफराज अली, रविंद्र पूनिया आदि थे।