News
27 मई से तीन दिन तक नहीं चलेगी खुर्जा-मेरठ पैसेंजर ट्रेन, यात्रियों को होगी परेशानी
हापुड़। हापुड़-खुर्जा रेलखंड में विकास संबंधी मरम्मत कार्य के चलते इस माह तीन दिन ट्रैफिक व पावर ब्लॉक रहेगा। जिस कारण 27 मई से 29 मई तक खुर्जा मेरठ पैसेंजर ट्रेन का संचालन निरस्त रहेगा। वहीं संगम एक्सप्रेस भी पांच घंटे की देरी से चलेगी।
रेलयात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए रेलवे द्वारा रेलवे लाइनों पर मरम्मत कार्य ट्रेनों की गति बढ़ाई जा रही है। इस क्रम में हापुड़ खुर्जा रेलखंड के बुलंदशहर स्टेशन यार्ड में 26 मई से 28 मई तक पावर व ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने कहा कि मरम्मत कार्य के चलते संचालन प्रभावित रहेगा।