27 जून से 10 जुलाई तक चलेगा जनपद में दंपति संपर्क पखवाड़ा
हापुड़(अमित मुन्ना)। ‘आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी’ इस बार विश्व जनसंख्या दिवस की यही थीम है। इस खास दिवस को विधिवत मनाने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र भेजा है। साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि कन्टेनमेंट एरिया को छोड़कर सभी कार्यक्रम कोविड – 19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए ही संपन्न किए जाएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रेखा शर्मा ने पत्र की पुष्टि करते हुए बताया इस संबंध में परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रवीण शर्मा को निर्देश जारी किए गए हैं।
मिशन निदेशक की ओर से भेजे गए पत्र में निर्देश है कि 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाएगा। इस खास दिन के पहले दंपति संपर्क पखवाड़ा मनाया जाएगा, जो 27 जून से शुरू होकर 10 जुलाई तक चलेगा। वहीं 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के साथ ही पूरे प्रदेश में विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा की शुरुआत की जाएगी। जो 31 जुलाई तक चलेगा। डिप्टी सीएमओ डा. प्रवीण शर्मा ने बताया जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के लिए तैयारी शुरू कर दी गई हैं, इस दौरान सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन के सभी साधन निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।
ऐसे मनाया जायेगा पखवाड़ा
7 Comments