26 सितंबर से चार अक्टूबर तक निकलनें वाली मां चंडी जी पालकी यात्रा के लिए नौ मंदिरों में देवी देवताओं को दिया निमंत्रण
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
आज माँ आद्यशक्ति श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति हापुड़ के द्वारा नौ मंदिरों माँ चंडी मंदिर, महांमाई मंदिर, भूमिमाई मंदिर, चितौली मंदिर, मंशा देवी मंदिर, नवदुर्गा मंदिर, पथवारी मंदिर, दौयमी मंदिर एवं बाबा गोरखनाथ मंदिर में में जाकर देवी देवताओं को 26-09-2022 से 04-10-2022 तक नवरात्रों में चंडी जी पालकी यात्रा के लिए निमंत्रण दिया।
इस अवसर पर पालकी सेवा समिति के संस्थापक रविन्द्र जिंदल (पोपट), नवीन आनंद, संजय अग्रवाल बिस्कुट वाले, नरेश शर्मा, मनु गर्ग, हेमंत त्यागी, दिपेश शर्मा, सचिन वर्मा, संदीप सिंहल, चिराग गोयल, हर्ष शर्मा, दीपक माखन, विक्की, अनुराग शर्मा, वासू, शिवम, भानू, दिपांशु जैन, वैभव अग्रवाल, रमन, अमित आदि उपस्थित रहे।
9 Comments