26 मार्च से श्री सनातन धर्म सभा के वार्षिकोत्सव पर प्रारंभ होगी श्री राम कथा
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
श्री सनातन धर्म सभा का वार्षिकोत्सव 26 मार्च से प्रारंभ होगा,जिसमें श्री राम कथा का आयोजन पूज्य श्री कार्तिक गोस्वामी जी महाराज के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा ।श्री सनातन धर्म सभा (पंजी०), हापुड़ द्वारा अपने वार्षिकोत्सव के अवसर पर 26 मार्च 2024 से 2 अप्रेल 2024 तक सायं 6:00 बजे से रात्री 9:00 बजे तक तथा 3 अप्रैल 2024 को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक सभा भवन कोठी गेट, हापुड़ में श्री राम कथा का आयोजन कर रही है। जिसमें पूज्य श्री कार्तिक गोस्वामी जी महाराज (श्री राधारमण मन्दिर, वृन्दावन से) व्यास पीठ को सुशोभित करेगें।
इस अवसर पर योगाचार्य रोहित सिन्धु द्वारा योग चिकित्सा शिविर में रोगो का योग द्वारा समाधान किया जायेगा ,जो सभा भवन, कोठी गेट, हापुड़ में प्रातः 6:30 बजे से 8:30 तक चलेगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य हैं।
सभा द्वारा सभा भवन के नवीनीकरण का कार्य कराया जा रहा है, जिसमे शहर के दान दाताओ से सहयोग की आपेक्षा है।
सभा द्वारा एक कोष की स्थापना की गई है जिसमे एक अन्तिम यात्रा वाहन बनाकर सुचारू रूप से सेवा देने की योजना है। इस हेतू सभी धर्म प्रेमियो से दान की प्रार्थना है।
इस मौके पर अध्यक्ष रोहित गर्ग, मंत्री अशोक छारिया, कोषाध्यक्ष राजीव जिंदल, दीपांशु गर्ग,अमित कृपाल मोनू व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।