26 अप्रैल को मतदान को लेकर डीएम ने दिए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को  निर्देश

हापुड़। आगामी 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेरणा शर्मा ने जिले के जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 एसएसवी इंटर कॉलेज में हुई बैठक में जिला निर्वाचन अधिकाकारी एवं जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कहा कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी अधिकारी गंभीरता से ड्यूटी करेंगे। यदि कहीं कोई दिक्कत हो उसकी तुरंत सूचना कंट्रोल रूम तथा संबंधित अधिकारी को दी जाए, ताकि कोई अव्यवस्था न हो सके। सभी मजिस्ट्रेट अपने-अपने सेक्टर में राउंड अप रहेंगे तथा मतदान केंद्रों का लगातार निरीक्षण करते रहेंगे। किसी भी सूरत में आचार संहिता का उल्लंघन न होने पर इसका विशेष ध्यान रखेंगे।

 बैठक में एसपीडीए वीसी डॉ. नितिन गौड़, सीडीओ अभिषेक सिंह, एडीएम संदीप कुमार, सहायक निर्वाचन अधिकारी श्रवण त्यागी तथा संबंधित जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।

Exit mobile version