News
25 फरवरी से शुरू होगा मेमू पैसेंजर का संचालन
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2023/01/Screenshot_2023-01-26-12-04-41-843_com.google.android.googlequicksearchbox2-300x166.webp?resize=300%2C166&ssl=1)
हापुड़। यात्रियों की मांग पर रेलवे ने मेमू पैसेंजर के संचालन की तिथि जारी कर दी है। ट्रेन का संचालन 25 फरवरी से शुरू हो जाएगा। इससे मुरादाबाद, दिल्ली और समेत अन्य स्थानों पर जाने वाले यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा। जारी किए गए पत्र में बताया गया है कि ट्रेन को कोहरे के कारण रद्द किया है। पत्र में ट्रेन का संचालन रद्द करने की तिथि 25 जनवरी से 24 फरवरी तक बताई गई। है। ट्रेन का संचालन फिर से शुरू होने के बाद दैनिक यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा। मुरादाबाद, दिल्ली और गाजियाबाद तक सफर करने वाले यात्रियों को सबसे अधिक लाभ होगा। स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया 25 फरवरी को ट्रेन का संचालन मुरादाबाद से समय पर होगा।
5 Comments