24 घंटें में चीनी व्यापारी के घर में हुई डकैती का खुलासा ना होनें पर व्यापारी करेगें आंदोलन,सीसीटीवी की मदद से बदमाशों को पकड़नें की कोशिश में लगी पुलिस
हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र में प्रमुख चीनी व्यापारी व ग्राम प्रधान के यहां पड़ी डकैती में पुलिस 48 घंटें बाद भी खाली हाथ हैं,पुलिस बदमाशों को सीसीटीवी कैमरें की मदद से पकड़नें की कोशिश में लगी हैं। उधर व्यापारियों ने 24 घंटें में खुलासा ना होनें पर आंदोलन की चेतावनी पुलिस को दी हैंः
जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व थाना सिम्भावली के सामनें स्थित शुगर मिल मालिक महेन्द्र गोयल टीटू के घर में डकैतों ने घुसकर लाखों रूपयें के जेवरात व नगदी लूटकर ले गए और विरोध करनें पर उनकी पत्नी व ग्राम प्रधान कल्पना गोयल के साथ मारपीट की थी।
मामलें में 48 घंटें बीत जानें पर भी घटना का खुलासा ना होनें पर 24 घंटें बाद व्यापारियों ने आंदोलन की चेतावनी दी हैं।
5 Comments