News
23 अक्टूबर को हापुड़ में लायन्स क्लब द्वारा आयोजित होगी ग्रैंड डांडिया नाइट
23 अक्टूबर को हापुड़ में लायन्स क्लब द्वारा आयोजित होगी ग्रैंड डांडिया नाइट
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
दीपावली पर्व पर लायन्स क्लब द्वारा आगामी 23 अक्टूबर को हापुड़ में ग्रैंड डांडिया नाइट का अयोजन किया जा रहा हैं।
क्लब के अध्यक्ष अखिलेश गर्ग ,सचिव विजय गोयल कृषक व कार्यक्रम चेयरमेन राकेश वर्मा ने बताया कि हापुड़ में दीपावली पर्व पर 23 अक्टूबर की शाम मनोहर हैरीटेज में डांडिया नाइट का अयोजन किया जा रहा है। जिसमे इंडियन आइडियल फेम दीक्षा तूर आ रही है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बच्चों के गेम,चटपटे चाट व अन्य रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होंगे।