220 करोड़ के बिजली घोटालें में भाकियू भानू ने किसानों के गलत बिलों को वापस लेनें की मांग,धरनें की चेतावनी
हापुड़(अनूप सिन्हा)।
दो दशक पूर्व हुए 220 करोड़ के बिजली घोटालें में भाकियू भानू ने किसानों के गलत बिलों को वापस लेनें की मांग सरकार से की हैं और वापस ना होनें पर धरनें की चेतावनी दी।
हापुड़ बिजली घर में 18 वर्ष पहले हुए घोटाले के सम्बन्ध में बुद्धवार को भारतीय किसान युनियन भानू के ज़िला कार्यालय जवाहर गंज में ज़िलाध्यक्ष पवन हूण के नेतृत्व में एक मीटिंग हुई । जिसमें कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सरकार तुरंत ग़लत बिलों को हटाए ।
हापुड़ बिजली घर पर भारतीय किसान युनियन भानू हापुड़ ने सबसे पहले धरना दिया था और अधिकारियों को बंधक बनाया था तब अधिकारियों ने जाँच कमेटी बनाकर बंधक मुक्त हुए थे ।
भाकियू ने दावा किया कि समय लगा ,लेकिन कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा कर दिया की 220 करोड़ का घोटाला किया गया था। किसानों के नाम पर बिल आ रहे हैं जो ग़लत है। अब सरकार से माँग है की तुरंत इन बिलों को ख़त्म किया जाये नहीं तो भारतीय किसान युनियन भानू हापुड़ अनिश्चत क़ालीन धरने को मजबूर होगी।भारतीय किसान युनियन भानू के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र गुर्जर ने कहा कि देर से ही सही लेकिन आज किसानों की बात सही साबित हुई है अब सरकार को घोटाले बाजों के ख़िलाफ़ सख़्त सजा दे ओर किसानों के नाम से ग़लत बिलों को हटाए ।
इस मौकें पर
राजेंद्र प्रधान प्रदेश महासचिव, पवन हूण राजेंद्र गुर्जर, राधेलाल तयागी, रवि भाटी, प्रवेश हूण, रूपराम सिंह लीले मास्टर , मंगल सिंह आदि उपस्थित रहे।
9 Comments