22 दिसंबर को कलैक्ट्रेट का घेराव करेगी भाकियू-भानु

गांव लोदीपुर सोभन में बैठक में आंदोलन को सफल बनाने की तैयार की रणनीति

गढ़मुक्तेश्वर। भाकियू भानु 22 दिसम्बर को किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव करेगी। जिसे लेकर रविवार को जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति बनाई।

गांव लोदीपुर सोभन में हुई बैठक में जिलाध्यक्ष सरनजीत सिंह गुर्जर ने कहा कि बार-बार आंदोलन और प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता के बावजूद भी सिंभावली और ब्रजाथपुर किसानों को 15 दिन के अंदर गन्ना का बकाया भुगतान करने को तैयार नहीं है। गत पेराई सत्र का भुगतान अब भी अटका हुआ है। आश्वासन के बावजूद भी प्रशासनिक अधिकारी भुगतान कराने में असफल हैं।

इसके अलावा निराश्रित पशु फसलों को नष्ट करने के साथ ही सड़कों पर हादसों का कारण बन रहे हैं, इसका भी कोई ठोस समाधान नहीं हो रहा है। नगर समेत क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कें भी राहगीरों समेत स्थानीय लोगों की परेशानी का सबब बनी हुई हैं। वहीं जनपद समेत क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में चिकित्सा सुविधाओं का अभाव है। जिला महासचिव आदेश गुर्जर, मजदूर मोर्चा जिलाध्यक्ष सुभाष त्यागी, विकास त्यागी, रोहित मोरल, श्यामवीर भाटी, रंजीत आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version