22वें दिन भी जारी रहा सिम्भावली मिल गेट पर धरना

सिंभावली। ब्याज समेत गन्ना भुगतान की मांग को लेकर चीनी मिल के गेट पर चल रहा राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन का आंदोलन सोमवार को 22वें दिन भी जारी रहा। संगठन के जिलाध्यक्ष विरेश सिंह ने बताया कि सोमवार को रोजाना की तरह सुबह 10 बजे पांच किसानों का क्रमिक अनशन आरंभ हुआ। इसमें सुंदर सिंह, रामबीर सिंह, अंकित प्रधान, नीटू सिंह और जगवीर सिंह शामिल रहे। क्रमिक अनशन शाम पांच बजे तक जारी रहा।

धरने के संयोजक अशोक डींगरा ने बताया कि रविवार को मिल गेट पर हुई महापंचायत में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह पहुंचे। उनकी मौजूदगी में मिल के सीजीएम करन सिंह व गन्ना महाप्रबंधक विश्वसराज सिंह ने गत पेराई सत्र के 24 करोड़ बकाया का 30 जनवरी तक प्रतिदिन 4 करोड़ रुपये देकर भुगतान करने का आश्वासन दिया। इसके बाद वर्तमान पेराई सत्र का भुगतान भी जल्द दिए जाने की बात कही। उन्होंने बताया कि भुगतान मिलने पर ही आंदोलन समाप्त किया जायेगा।

Exit mobile version