हापुड़। कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा व पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह के साथ माननीय राज्यपाल के हापुड़ आगमन पर की तैयारी हेतु जनपद के संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर रही थी l बैठक में उन्होंने बताया कि 19 मार्च 2023 को माननीय राज्यपाल मेरठ में आयेंगी उसके उपरांत जनपद हापुड़ में 20 मार्च 2023 को मेरठ रोड से जनपद हापुड़ में आएंगे जिसके लिए रूट प्लान तैयार कर लिया गया है प्रातः 10:00 माननीय राज्यपाल स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित वृद्धा आश्रम पर पहुंचेगी जिसके लिए जिला अधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि मार्ग की साफ सफाई की व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित कर लें समाज कल्याण अधिकारी वृद्धा आश्रम पर 2 दिन के अंदर पेंट करा दें तथा प्रकाश व्यवस्था आदि का भी अवलोकन कर ले जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि वहां पर वृद्धजनों हेतु मेडिकल कैंप आयोजित करें उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी विभाग से संबंधित कोई आवेदन है जो माननीय को देना है तो बैठक में आज ही अवगत करा दें l जिला अधिकारी ने एक्शन पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि मेरठ रोड की साइड पटरी को पेंट करा दें और जिला अस्पताल वाली रोड का भी अवलोकन कर ले माननीय राज्यपाल 10:35 पर जिला अस्पताल पहुंचेगी उसके उपरांत 11:30 पर कलेक्ट्रेट पहुंचेंगी और कलेक्ट्रेट में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगी साथ ही प्रगतिशील किसानों से मिलेंगी इसके लिए जिलाधिकारी ने उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया कि वह अपनी व्यवस्था सुनिश्चित कर लें और जिला कार्यक्रम अधिकारी से कहा कि कि वह अपनी प्रदर्शनी की स्टाल में मिलेट्स के आइटम रखवाएं l माननीय राज्यपाल आंगनवाड़ी केंद्र अनवरपुर का भी निरीक्षण करेंगी उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि वह अपनी योजना निपुण भारत मिशन व साइंस लैब के मॉडल अपनी प्रदर्शनी में जरूर प्रस्तुत करें तथा जिला पंचायत राज अधिकारी अपने विभाग से संबंधित मॉडल शौचालय इत्यादि स्वच्छ भारत मिशन की स्टाल में स्थापित कराएं जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि जितने भी केंद्र सरकार की योजनाएं हैं उन्हें एक पेज पर करके माननीय राज्यपाल के सम्मुख प्रस्तुत करें
बैठक के अंत में पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों से कहा कि प्रदर्शनी के आसपास भीड़ कम होनी चाहिए सुरक्षात्मक उपाय अपनाने होंगे प्रदर्शनी स्टॉल पर रहने वाले व्यक्तियों का थाने से पुलिस वेरिफिकेशन कराया जाएगा और कानून अवस्था चाक-चौबंद की जाएगी l
बैठक में उप जिलाधिकारी सदर सुनीता सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार त्यागी, बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता, जिला विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप, जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्ञान प्रकाश तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, एक्सन पी डब्लू डी एक्सन विधुत सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे l