हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय हापुड़ द्वारा आजादी की 75 वी वर्ष गांठ/ अमृत महोत्सव व वर्ष 1971 भारत पाक युद्ध की जीत की स्वर्णिम जयंती के अवसर पर धौलाना ब्लाक के ग्राम सपनावत में पूर्व सैनिको सहित शहीद मेजर महेन्द्र सिंह महलोत की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में वर्ष 1971 की वीर नारियो व वार वेटरंस को शॉल पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीडीओ उदय सिंह, श्रीमति अंजना पत्नि स्व विधायक सुखबीर सिंह गहलोत, कर्नल विवके सिंह एवं हवलदार के पी0 सिंह, मेजर आदित्य शर्मा , संजय गहलोत पुत्र शहीद मेजर महेन्द्र सिंह गहलोत , विवके गहलोत , पूर्व वायुसेनाधिकारी मनबीर सिंह, हवलदार गजबीर सिंह अध्यक्ष , राहुल शिशोदिया प्रधान सपनावत आदि मौजूद थे।