News
19 दिसंबर को दो घंटे के लिए गुल रहेगी आधे हापुड़ शहर की बिजली
हापुड़(अमित मुन्ना)।
बिजलीघरों में मेटेनेंस के कारण 19 दिसंबर को आधे हापुड़ की बत्ती दो घंटें के लिए गुल रहेगी।
जानकारी के अनुसार जनपद के हापुड़ स्थित तीन बिजलीघर प्रीत विहार,दिल्ली प्रथम व द्वितीय में
19 दिसंबर को मेंटेनेंस के कारण सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक आधे शहर की बिजली गायब रहेगी।
4 Comments