News
19 सटोरियें गिरफ्तार,10 बाईक,14 मोबाइल व नगदी बरामद,मचा हड़कंप
हापुड़(अमित मुन्ना)।
थाना धौलाना पुलिस ने जुआ/सट्टा खेलते हुए 19 सटोरियों को गिरफ्तार किया , जिनके कब्जे से 04 ताश के गड्डी, 10 मोटर साइकिल, 14 मोबाइल फोन व 1,38,971/- रूपये नकदी बरामद किया।
थाना धौलाना पुलिस द्वारा जुआ/सट्टा खेलते हुए 19 जुआरियों मेहर सिंह चौहान ,शम्मी, गुलजार , शौकीन , मोहित कुमार , रियासत, यासीन, परवेज , इरफान , फज्जर , दिलशाद , काशिद , ताहिर , अरुण कुमार , शानू – राहुल – सिद्धू चेतन , आबिद को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 04 ताश के गड्डी, 10 मोटर साइकिल, 14 मोबाइल फोन व 1,38,971/- रूपये नकदी बरामद हुई है।
7 Comments