fbpx
News

अब जटिल हाई रिस्क सर्जरी हापुड़ मे संभव,देश के बड़े अस्पतालों में इंकार के बाद हापुड़ के आरोग्य सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में हुआ कुल्हें का सफल प्रत्यारोपण


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ निवासी एक बीमार व्यक्ति का
कुल्हें का प्रत्यारोपण से देश के नामचीन अस्पतालों में इंकार के बाद
आरोग्य सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डा.पराग शर्मा और उनकी टीम नें चैलेंज के रूप में लेते हुए सफल आपरेशन किया। परिजनों ने सभी का आभार व्यक्त किया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ निवासी मुकेश जैन(50) की लकवा, हार्ट सर्जरी, दिल फैला हुआ जो मात्र 20% इजेक्शन फ्रैक्शन ,जिनकी गिरने के कारण कूल्हे की हड्डी फ्रैक्चर हो गया था। परिजनों ने 25 सितंबर को मेरठ के मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया, 6 अक्टूबर को मेडिकल कॉलेज मेरठ ने सुविधा के अभाव के कारण दिल्ली के हायर मेडिकल कॉलेज में रैफर किया।
दो दिन तक परिवारजन दिल्ली के नामचीन अस्पतालों सफदरजंग, एम्स, पंत , राजीव गांधी और जीटीबी के चक्कर काटता रहा, लेकिन दिल कमज़ोर होने के कारण , कही पर भी ऑपरेशन नहीं हो पा रहा था,अंत में हार कर परिवार मरीज को वापस हापुड़ निवास स्थान पर ले आया।
समाजसेवी मंयक सोंलकी ने बताया कि 8 अक्टूबर को मरीज के ज्येष्ठ पुत्र हर्ष जैन ने हापुड़ के आरोग्य अस्पताल के डाक्टर पराग शर्मा को मरीज की सारी रिपोर्ट दिखाई।
डॉक्टर पराग ने 9 अक्टूबर को आरोग्य अस्पताल में एडमिशन लिया और परिवार को भरोसा दिलाया कि कूल्हे की हड्डी का आपरेशन जल्द से जल्द किया जाएगा, परिजनों की बेबसी एवं मरीज़ का दर्द देख जो बेचारे बिस्तर पर पड़े रोते रहते थे ।आरोग्य हॉस्पिटल मे डॉ पराग शर्मा एवं उनकी टीम ने एडवांस कार्डिओ रेस्पिरेटरी मॉनिटरिंग मे , ऑपरेशन करने का फैसला किया ।

गुरुवार रात आरोग्य सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर पराग शर्मा के नेतृत्व मे ,डॉ देव ऋषि पांडेय व पंकज जैन ने इनका सफल आपरेशन किया, इस ऑपरेशन मे एनेस्थीसिया डॉ विवेक द्वारा दिया गया ,डॉ मनीष , श्रीकांत ,मनीराम भी टीम के अहम् सदस्य रहे,परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए भी डाक्टर पराग शर्मा ने कुशल डाक्टरों की टीम का गठन करके मरीज का सफल आपरेशन किया ।
परिजनों ने सफल आपरेशन होनें पर डाक्टर पराग,चिकित्सकों की टीम, ऒर समाजसेवी राज कुमार शर्मा व मयंक का सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page