18 मौतों के मामले में डीएम के निर्देश पर नौ विभागों ने जांच में फैक्ट्रियों में पाई भारी अनियमितताएं , डीएम को सौंपी रिपोर्ट
, हापुड़।
यूपीएसआईडीसी में पिछले साल एक फैक्ट्री में हुए विस्फोट में मारे गए 18 लोगों की मौत के बाद डीएम के निर्देश पर नौ विभागों की टीम ने यूपीएसआईडीसी स्थित 30 फैक्ट्रियों पर छापेमारी कर भारी अनियमितताएं पकड़ी और कार्यवाही के लिए डीएम को रिपोर्ट सौंप दी है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ निवासी एक ठेकेदार धौलाना के यूपीएसआईडीसी स्थित एक फैक्ट्री किराए पर लेकर अवैध रूप से पटाखा फेक्ट्री चला रहा था, जिसमें जून 2024 में हुए पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में 18 मजदूरों की मौत हो गई थी।
इस मामले में डीएम प्रेरणा शर्मा
ने नौ विभागों को जांच के निर्देश दिए थे। टीम ने जाकर 30 फैक्ट्रियों का निरीक्षण किया, जिनमें भारी अनियमितताएं पाई गई।
जांच में पता चला कि फैक्ट्रियां श्रम विभाग के मानकों का उल्लंघन कर रही हैं। फायर विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से आवश्यक एनओसी नहीं ली गई है।केमिकल फैक्ट्रियों में दस्तावेजों में दर्शाए गए और वास्तव में प्रयोग किए जा रहे रसायनों में भी अंतर पाया गया।
रिपोट में बताया कि कई फैक्ट्री मालिकों ने अपनी इकाइयों को अवैध रूप से किराए पर दे रखा है और रजिस्ट्रेशन में दर्शाए गए कार्य से अलग गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।
धौलाना एसडीएम लवी त्रिपाठी ने बताया कि पिछले तीन सप्ताह से चल रही जांच की रिपोर्ट डीएम को सौंप दी गई है।