18 माह में धन दोगुना करने का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाला सेवाराम भगोड़ा घोषित
हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में एक फाइनेंस कंपनी में काम करनें वालें सेवाराम को पुलिस ने 18 माह में धन दोगुना करने का लालच देकर धोखाधड़ी करने के आरोप में भगोड़ा घोषित किया है।
जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ क्षेत्र के क्षेत्र के गांव चांदनेर निवासी अशोक चौहान समेत उसके साथियों ने निफ्टेक ग्लोबल कंपनी में निवेश कराकर 18 माह में धन दोगुना करने का लालच देकर सैकड़ों लोगों से लाखों रुपये की ठगी की है। इनके साथ एजेंट के रूप में काम करने वाले कई लोगों पर भी धोखाधड़ी समेत अन्य मामलों में केस दर्ज हैं। सेवाराम भी इन्हीं आरोपियों में से एक हैं।
क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर अवधेश कुमार माहौर ने बताया कि वर्ष 2021 में क्षेत्र के गांव सलारपुर निवासी रचना चौहान ने बहादुरगढ़ थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें गांव नेकनामपुर नानई निवासी मंशाराम समेत अन्य लोगों पर धोखाधड़ी, अमानत में खयानत करने, जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य आरोप लगाए थे। इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच के दौरान नानई निवासी सेवाराम का नाम भी प्रकाश में आया। जिसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने के साथ ही कुर्की के नोटिस भी चस्पा किए जा चुके हैं। जिस.कारण हाथ ना आनें पर सेवाराम को भगोड़ा घोषित किया है।
15 Comments