fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

18 माह में दुगनीं रकम का लालच देकर 500 करोड़ रूपयें ठगनें के आरोपी व कम्पनी मालिक, पत्नी सहित पांच गिरफ्तार,फॉर्च्यूनर कार ,7 लाख नगदी,लैपटाप व अन्य बरामद


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में एक चिटफंड कम्पनी बनाकर 18 माह में रकम दुगनीं का लालच देकर करोड़ों रूपयें ठगनें का आरोपी व कम्पनी मालिक को पुलिस ने पत्नी सहित गिरफ्तार कर उसके पास से एक सफेद फॉर्च्यूनर कार दो लैपटॉप 6 स्मार्टफोन पासबुक विभिन्न बैंकों की, चेक बुक विभिन्न बैंकों की और 7 लाख 8 हजार 520 की नकदी बरामद की गई।
जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ क्षेत्र के में अशोक चौहान ने अपनी पत्नी व साथियों सहित निप्टैक ग्लोबल एंड चिटफंड कंपनी खोली थी,जिसमें लोगों की रकम को 18 माह में दुगुना करनें का लालच देकर व मल्टीलेवल मार्केटिंग के जरिये किया 500 करोंड़ का फ्राड कर लोगों का ठग लिया था और फरार हो गए। मल्टीलेवल मार्केटिंग के जरिये निफ्टैक ग्लोबल कम्पनी के पांच अभियुक्तों को पुलिस ने दबोच लिया है। पकड़े गये अभियुक्तों के पास से फार्चयूनर गाडी 7,08,520/- रूपये नकद समेत काफी मात्रा में बरामद हुए हैं।
जनपद हापुड़, दिल्ली व अन्य राज्यों के व्यक्तियों से अपनी कम्पनी निफ्टैक गलोबल प्रा० लिo में फर्जी तरीके से 18 माह में धन दोगुना करने का लालच देकर कम्पनी में धन लगवाने व करोड़ रूपये की ठगी कर अपने घरों से फरार हो गये। अभियुक्तों ने अपने आफिस भी बन्द कर दिया पुलिस ने ठगी गैंग के निफ्टैक गलोबल कम्पनी के डायरेक्टरों निदेशकों अशोक कुमार, धर्मपाल ,श्रीमति सुषमा नि० गण ग्राम चाँदनेर थाना बहादुरगढ़ , अशोक पुत्र चन्द्रपाल ग्रा० भडकाऊ थाना नरसैना जनपद बु०शहर व श्रीमती सुनीता पत्नी अशोक नि० ग्राम चांदनेर थाना बहादुरगढ़ को थाना बहादुरगढ़ पुलिस व जनपदीय सर्विलांस टीम ने गढ स्याना रोड बहद ग्राम सिकन्दरपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया।
ठगी करने का तरीका

अभियुक्तों ने मिलकर एक कम्पनी निफ्टैक गलोबल प्रा०लि० खोली जिसका मेन आफिस गाजियाबाद के रायल टावर मार्केट शिप्रा सन सिटी इंद्रा पुरम में व अन्य जगहों आदित्य हाईस्ट्रीट विल्डर्स लालकुआ गाजियाबाद में तीन आफिस, दिल्ली में एक आफिस , स्याना बुलन्दशहर में चौहान काम्पलेक्स में एक आफिस, डहरा कुटी थाना बहादुरगढ जनपद हापुड़ में एक आफिस तथा एक आफिस गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड़ में खोला था। जहाँ कम्पनी के डायरेक्टर व इनके मैनेजर संजीव पुत्र रामपाल, एजेन्ट दिनेश, मुकेश , सुदेश पुत्रगण विशम्वर नि०गण चांदनेर बैठते थे इनके अलाबा भी कम्पनी के काफी एजेन्ट थे।

18 माह में दोगुने का लालच

जो कि जनता के पास जाकर व अपने आफिसों में बुलाकर उनसे उनका पैसा 18 माह में दोगुना करने की स्कीम बताकर तथा पैसों गारण्टी लेकर फर्जी तरीके से अपनी कम्पनी •निफ्टैक गलोबल प्रा०लि० में लगवाथे थे और बताते थे कि हम लोगों ने क्षेत्र के बहुत से लोगो को करोड़पति बना दिया है, बहुत लोगो ने पैसा लगा रखा है, हमारा शेयर मार्केट में सम्बन्ध है तुम जितना भी पैसा दोगे 18 माह में दोगुना करके वापस दे देगा। परिवार सहित हुए थे फरार

इन लोगों ने किसानों से उनकी भूमि पर बैंक से लोन निकलबाकर, रिटायर्ड फौजी व कर्मचारीगण के फण्ड का पैसा लगवाकर सारा पैसा हड़प लिया, तथा अपने अपने आफिस बन्द कर अपने घरों पर ताला लगाकर मय परिवार के फरार हो गये। इन लोगो ने लोगों की मेहनत की कमाई अपनी सुनियोजित योजना के तहत धोखाधड़ी से हड़प कर ली जब क्षेत्र की जनता को इनकी षड्यन्त्रकारी योजना का शक हुआ तो क्षेत्र के लोगो ने पैसै वापस करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया जिससे ये लोग अपने आफिस बन्द कर अपने घरों से फरार हो गये।

जनता की कमाई से संपत्ती बनाई इन लोगो ने जनता की मेहनत की कमाई से अपने व अपने परिवार के सदस्यो वीवी बच्चो के नाम पर भिन्न भिन्न शहरो व गांव में सम्पत्ती, कृषि भूमि मकान, प्लाट, फ्लैट आदि खरीदे है। अशोक, धर्मपाल ने कम्पनी के नाम से तथा अपने नामो से अलग अलग बैंको में फर्जी तरीके से खाते खोल रखे थे, जनता से या तो सीधे पैसे ले लेते थे या अपने खातो में जमा कराते थे। उक्त कम्पनी के डायरेक्टरों के विरूद्ध थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़, स्याना, नरसैना जनपद बुलन्दशहर में धोखाधड़ी के दर्जों से भी अधिक अभियोग पंजीकृत है।

घोषित है 50 हजार तक का इनाम

थाना बहादुरगढ़ पर पंजीकृत अभियोगों में फरार कम्पनी के डायरेक्टरों अशोक , धर्मपाल पुत्रगण रघुवीर, श्रीमती सुषमा पत्नी धर्मपाल उपरोक्त, अशोक पुत्र चन्द्रपाल नि० भडकाऊ उपरोक्त व श्रीमती सुनीता पत्नी अशोक नि० चांदनेर उपरोक्त की कुर्की की कार्यवाही माननीय न्यायालय के आदेशानुसार पूर्व में की जा चुकी है। तथा इनकी गिरफ्तारी पर उच्चाधिकारीगणों द्वारा अशोक, धर्मपाल पुत्रगण रघुवीर, व अशोक पुत्र चन्द्रपाल पर 50 50 हजार रूपये का तथा अभियुक्ता श्रीमती सुषमा पत्नी धर्मपाल व श्रीमती सुनीता पत्नी अशोक पर 25-25 हजार रूपये का पुरूस्कार भी घोषित किया गया था।


पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक सफेद फॉर्च्यूनर कार दो लैपटॉप 6 स्मार्टफोन पासबुक विभिन्न बैंकों की, चेक बुक विभिन्न बैंकों की और 7 लाख 8 हजार 520 की नकदी बरामद की गई

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page