18 माह में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर ठगे 23 लाख रुपये की ठगी,एफआईआर दर्ज
हापुड़़। 18 महीने में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर दिल्ली निवासी एक व्यक्ति से निफ्टेक ग्लोबल कंपनी के निदेशकों ने 23 लाख रुपये से अधिक की रकम ठग ली। पीडि़त ने न्यायालय के आदेश पर बहादुरगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
दिल्ली के इंद्रा पार्क नजफगढ़ निवासी देवेंद्र सिंह ने बताया कि वह मूल रूप से बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव नेकनामपुर नानई निवासी है। पीडि़त का कहना है कि गांव चांदनेर निवासी अशोक कुमार ने अपनी पत्नी समेत रिश्तेदारों के साथ मिलकर निफ्टेक ग्लोबल के नाम से एक फाइनेंस कंपनी बनाई हुई थी। जिसमें निवेश करने पर वह लोग 18 माह में रकम दोगुनी करने का लालच देते थे। परिचित होने के चलते उसने भी मई 2018 में 14 लाख रुपये आरोपियों की कंपनी में निवेश कर दिए। देवेंद्र ने बताया कि वह दिल्ली में नौकरी करता था, इस दौरान वर्ष 2019 से पहले उसने निफ्टेक ग्लोबल कंपनी में 23 लाख 50 हजार रुपये जमा किए। मार्च 2020 में आरोपी कंपनी बंद कर भाग निकले। पीडि़त का कहना है कि आरोपियों ने उसके अलावा भी सैकड़ों लोगों के साथ ठगी की है, जिन पर दर्जनों मुकदमे भी दर्ज हैं। उसने अपने साथ हुई ठगी के संबंध में बहादुरगढ़ थाने में तहरीर देने के साथ ही एसपी कार्यालय में भी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। जेल में बंद हैं सभी आरोपी न्यायालय के आदेश पर निफ्टेक ग्लोबल कंपनी के निदेशक अशोक कुमार निवासी गांव चांदनेर समेत उसके साथियों के खिलाफ अमानत में खयानत और धोखाधड़ी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। सभी आरोपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जो वर्तमान में जेल में बंद है। आरोपियों की करोड़ो रुपये की संपत्ति भी अटैच की जा चुकी है। स्तुति सिंह, सीओ