18 माह में धन दुगुना करनें का लालच देकर करोड़ों की ठगी के आरोपी की 30 लाख रुपये की 18 बीघे भूमि पुलिस प्रशासन ने की कुर्क
हापुड़।
थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में चिटफंड कंपनी खोल हजारों लोगों को
18 माह में धन दुगुना करनें का लालच देकर करोड़ों की ठगी के आरोपी की 30 लाख रुपये की 18 बीघे भूमि पुलिस प्रशासन ने शनिवार को कुर्क कर ली।
शनिवार को सीओ स्तुति सिंह, नायब तहसीलदार पवन कुमार टीम के साथ बहादुरगढ़ क्षेत्र में पूठ रोड पर पहुंचे। जहां आरोपी अशोक चौहान की करीब 14 बीघा भूमि को कुर्क कर लिया गया। इस भूमि पर गेहूं की फसल बोई हुई थी और इसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये है। टीम ने मौके पर जमीन कुर्क किए जाने का बोर्ड भी लगा दिया गया है। लोगों को भी इसकी दी गई।इससे पहले भी पुलिस व प्रशासन की टीम ने इस मामले में करीब 22.12 करोड़ रुपये की सम्पत्ति कुर्क कर चुकी है।
सीओ ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी हाल में उन्हें बक्शा नहीं जाएगा।
उल्लेखनीय है कि चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर अशोक चौहान ने धर्मपाल, सुषमा, सुनीता, संजीव, मुकेश, दिनेश, अशोक, चंद किरण के साथ मिलकर क्षेत्र सहित आसपास के जनपदों के हजारों लोगों से करोड़ों की ठगी की थी जिसमें अशोक के कई करीबी साथियों ने भी अहम भूमिका निभाई थी। पीड़ितों ने नटवर लाल अशोक चौहान और उसके साथियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
7 Comments