17 व 18 को कैंसिल रहेगी बरेली भुज
हापुड़। रेलवे बोर्ड ने हापुड़ स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों को 17 व 18 मई को कैंसिल कर दिया है। बोर्ड ने ट्रेनों को कैंसिल करने का निर्णय पश्चिमी तटीय क्षेत्र गुजरात में साइक्लोन आने की चेतावनी के चलते लिया है। इससे हापुड़ से बरेली व गुजरात की आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
हापुड़ रेलवे स्टेशन के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक आनंद पाल सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी काल में रेलवे कई ट्रेनों को निरस्त कर चुका है। वर्तमान में हापुड़ रेलवे स्टेशन पर सीमित संख्या में ही ट्रेनों का ठहराव हो रहा है। अब रेलवे बोर्ड ने गुजरात में साइक्लोन आने की चेेतावनी के 04321 बरेली-भुज, 04311 बरेली-भुज, 04312 भुज-बरेली व 04323 भुज-बरेली ट्रेनों के पहिए 17 व 18 मई को थमे रहेंगे। उसके बाद स्थिति सामान्य होने पर इन ट्रेनों का संचालन पुन: शुरू हो जाएगा। लोगों को फिर से इन ट्रेनों की सुविधा मिल सकेगी।
ये भी पढ़ें :- जनपद में कोविड सेन्टरों में कहाँ कितने बेड खाली हैं, जानिए ताजा स्थिति
To get fast news, please like our Facebook and Twitter page
https://facebook.com/HapurUday,
https://twitter.com/hapuruday,
https://ehapuruday.com/home
4 Comments