17 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
एक हफ्ते के लिए बढ़ाया गया लाॅकडाउन
हापुड़ (अमित मुन्ना/मनीष)। उत्तर प्रदेश में पिछले महीने शुरू किए गए कोरोना रात्रि कर्फ्यू के बाद शनिवार 1 मई से लगाए लॉकडाउन को सरकार ने अब सोमवार 17 मई कि सुबह 7 बजे तक बढ़ा दिया है। जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव के बाद गांवों में तेजी से फैल रहे संक्रमण को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए बढ़ाया गया है।
लखनऊ से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए उत्तर प्रदेश में लागू कोरोना कर्फ्यू या फिर कहें आंशिक लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए और बढ़ाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के साथ समीक्षा बैठक में लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का फैसला लिया।
इस बार कुछ और सख्तियां भी बढ़ सकती है !
गौरतलब है कि इससे पहले वीकेंड लॉकडाउन को 10 मई सुबह सात बजे तक के लिए बढ़ाया गया है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव के बाद गांवों में तेजी से फैल रहे संक्रमण को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए बढ़ाया गया है। साथ ही 14 मई को ईद का त्यौहार भी है, ऐसे में सरकार कोई भी खतरा मोल न लेते हुए लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ा रही है। जानकारी के मुताबिक इस बार कुछ और सख्तियां भी बढ़ायी जा सकती है।
To get fast news, please like our Facebook and Twitter page
https://facebook.com/HapurUday,
https://twitter.com/hapuruday,
https://ehapuruday.com/home
8 Comments