हापुड़। नगर के कसेरठ बाजार स्थित जनपद का एकमात्र निशुल्क पक्षियों का अस्पताल चलाया जा रहा है जहां पर आज शनिवार को 16 पक्षी इलाज के उपरांत स्वस्थ होने पर वापिस उन्हें घर भेजने के लिए अस्पताल प्रशासन ने उन्हें आसमान में उड़ाकर स्वतंत्र किया । अस्पताल में रोजाना घायल पक्षियों को नि शुल्क उपचार किया जाता है । आज अस्पताल से 16 पक्षियों को आजाद किया।
इस अवसर पर अनिल जैन तुषार जैन पुनीत जैन शुभम जैन , आर के जैन (एडवोकेट)श्रीमती मीनू जैन (एडवोकेट), सौरभ जैन उपस्थित रहे ।