fbpx
News

चुप्पी तोड़ो अभियान का हापुड़ के कालेजों में हुआ शुभारंभ ,
मासिक धर्म और स्वच्छता को लेकर किया जागरूक,छात्राओं को वितरित किए सैनिटरी पैड

हापुड़ । एम्बार्क केयर फाउंडेशन और सुत हेल्थकेयर के तत्वावधान में चुप्पी तोड़ो अथवा परिवर्तन अभियान का शुभारंभ आर्य कन्या पाठशाला व राम निवास इंटर कालेज में किया गया । जिसमें एक हजार छात्रों ने भाग लिया।

अम्बर केयर फाउंडेशन की अध्यक्ष व ऑस्कर विजेता सुमन
व साँची ने बताया कि स्वच्छता से संबंधित संतुलित आहार, व्यायाम और अवधि के महत्व पर चर्चा की गई। उन्होंने पीरियड्स के बारे में कई मिथकों और वर्जनाओं को तोड़ा। उन्होंने लड़कियों/महिलाओं को चुप्पी तोड़ने और पीरियड्स के बारे में खुलकर बात करने के लिए प्रेरित किया क्योंकि यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है और गर्व की बात है न कि शर्म की।

ईसीएफ और परिवर्तन की टीम ने अपरंपरागत तरीके से मासिक धर्म और स्वच्छता के बारे में जागरूकता पैदा की। सत्र में
टीम ने अंत में पैड सूथ हेल्थकेयर द्वारा मुफ्त परी सैनिटरी पैड वितरित किए। इस कार्यक्रम में श्रीमती शैलजा ,श्रीमती स्नेह लता , अर्चना गौतम, वर्षा , डाक्टर सुमन अग्रवाल , सिम्पी वर्मा , हरी राजसिंघ त्यागी, साँची आदि मौजूद थी‌ ।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page