ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

खेलकूद प्रतियोगिता से बच्चों में छिपी प्रतिभाओं का होता हैं विकास-विवेक भदौरिया, अर्चना गुप्ता



हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
गढ़ तहसीलदार विवेक भदौरिया व बीएसए अर्चना गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद प्रतियोगिता होनें से बच्चों का आत्मबल बढ़ता हैं। साथ ही उनके अंदर छिपी प्रतिभाओं का विकास होता हैं।
तहसीलदार व बीएसए यहां विकास क्षेत्र गढ़मुक्तेश्वर के ब्लॉक स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता
को सम्बोधित कर रही थी।
कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि विवेक भदौरिया तहसीलदार गढमुक्तेश्वर द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया।तत्पश्चात कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती अर्चना गुप्ता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हापुड़ द्वारा गुब्बारे उड़ाकर व झंडी दिखाकर खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया।
खंड़ शिक्षा अधिकारी सहदेव गंगवार ने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों के बच्चें प्राईवेट स्कूलों के बच्चों को टक्कर देकर नाम रोशन कर रहे हैं।

कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती रेणुका सिंह द्वारा भी गुब्बारे उड़ाकर व झंडी दिखाकर दौड़ प्रतियोगिता को आरंभ कराया गया।खंड शिक्षा अधिकारी सहदेव गंगवार द्वारा प्रतियोगिता में आये बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया और पूरे मनोयोग से अपनी प्रतिभागिता के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में ए0आर0पी0 सुरेंद्र सिंह तोमर, विपिन चौहान व पवन त्यागी द्वारा प्रतिभाग किया गया।कार्यक्रम का संचालन अनिल चौहान व संजय शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया।
खेलकूद प्रतियोगिता में सभी प्रकार की इवेंट का आयोजन ब्लॉक व्यायाम शिक्षिका श्रीमती सरिता चौधरी, अरविंद चौधरी,श्री अंशु सिद्धू, हेमंत कुमार,श्रीमती संतोष कुमारी,श्रीमती नीलाक्षी शर्मा,श्रीमती अंजू तोमर द्वारा किया गया।
. ब्लॉक स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में विभिन्न खेलों का आयोजन का किया गया।जिसमें प्राथमिक स्तर बालक में वर्ग 50 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर दीपक प्राथमिक विद्यालय बिहुनी,द्वितीय स्थान मोहित प्राथमिक विद्यालय पलवाड़ा और तृतीय स्थान पर नीरज प्राथमिक विद्यालय पलवाड़ा एवं बालिका वर्ग में काजल पीएस लठीरा,द्वितीय स्थान वंशिका पीएस लडपुरा व तृतीय स्थान शीतल पीएस लठीरा द्वारा प्राप्त किया गया।। प्राथमिक स्तर बालक में वर्ग 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर राजन प्राथमिक विद्यालय लठीरा,द्वितीय स्थान वंश प्राथमिक विद्यालय लठीरा और तृतीय स्थान पर मोहित प्राथमिक विद्यालय पलवाड़ा एवं बालिका वर्ग में सोनम पीएस बिहुनी,द्वितीय स्थान सोफ़िया पीएस जनूपुरा व तृतीय स्थान काजल पीएस नानई द्वारा प्राप्त किया गया।प्राथमिक स्तर बालक में वर्ग 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर सावेज प्राथमिक विद्यालय पोपाई,द्वितीय स्थान दीपांशु प्राथमिक विद्यालय कटीरा और तृतीय स्थान पर जैद प्राथमिक विद्यालय पोपाई एवं बालिका वर्ग में सोफिया पीएस जनूपुरा,द्वितीय स्थान काजल पीएस नानई व तृतीय स्थान राशि पीएस झड़ीना द्वारा प्राप्त किया गया।प्राथमिक स्तर बालक में वर्ग 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर भूपेंद्र प्राथमिक विद्यालय लठीरा,द्वितीय स्थान रोहित और तृतीय स्थान पर राजन प्राथमिक विद्यालय लठीरा एवं बालिका वर्ग में राशि पीएस सैदपुर,द्वितीय स्थान कीर्ति पीएस सैदपुर व तृतीय स्थान पर शोफ़िया पीएस पोपाई द्वारा प्राप्त किया गया।प्राथमिक स्तर लंबी कूद में प्रथम स्थान पर लकी पीएस बहादुरगढ़, द्वितीय दीपक पीएस बिहुनी व तृतीय स्थान पर सुधांशु पीएस झड़ीना एवं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर सोफ़िया पीएस जनुपूरा,द्वितीय स्थान पर काजल पीएस बिहुनी व तृतीय स्थान प्रिया पीएस जनुपूरा द्वारा प्राप्त किया गया।प्राथमिक स्तर कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता में बालक व बालिका वर्ग में बिहुनी न्यायपंचायत विजयी रही।
जूनियर स्तर बालक में वर्ग 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर नरेंद्र बिहुनी,द्वितीय स्थान फैजान जनूपुरा और तृतीय स्थान पर प्रिंस नानई एवं बालिका वर्ग में पारुल बहादुरगढ़,द्वितीय स्थान लीना बिहुनी व तृतीय स्थान नेहा बिहुनी द्वारा प्राप्त किया गया।जूनियर स्तर बालक में वर्ग 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर नरेंद्र बिहुनी,द्वितीय स्थान दानिश बिहुनी और तृतीय स्थान पर रोहित बहादुरगढ़ एवं बालिका वर्ग में खुशी नानई,द्वितीय स्थान पूनम बिहुनी व तृतीय स्थान पर तनु नानई द्वारा प्राप्त किया गया।जूनियर स्तर बालक में वर्ग 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर जयकिशन बिहुनी,द्वितीय स्थान फैजान जनूपुरा और तृतीय स्थान पर दुलीचंद बिहुनी एवं बालिका वर्ग में तानिया जनूपुरा,द्वितीय स्थान शिवानी नानपुर व तृतीय स्थान शीतल बिहुनी द्वारा प्राप्त किया गया।जूनियर स्तर बालक में वर्ग 600 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर अजहर पोपाई,द्वितीय स्थान दुलीचंद बिहुनी और तृतीय स्थान अमित बिहुनी द्वारा प्राप्त किया गया।जूनियर स्तर लंबी कूद में प्रथम स्थान पर नरेंद्र बिहुनी,द्वितीय फैजान जनूपुरा व तृतीय स्थान पर दानिश बिहुनी एवं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर निशा नानई,द्वितीय स्थान माही जनूपुरा व तृतीय स्थान नेहा बिहुनी द्वारा प्राप्त किया गया।जूनियर स्तर कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता में बालक व बालिका वर्ग में बिहुनी न्यायपंचायत विजयी रही।4×100 रिले रेस में नरेंद्र,दानिश,रवि व प्रदीप बिहुनी से विजयी रहे।कार्यक्रम का समापन खंड शिक्षा अधिकारी व जिला समन्वयक द्वारा किया गया।सभी विजेताओं को ट्रॉफी व मैडल देकर सम्मानित किया गया।
ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगताओं में शैलेंद्र चौधरी,मोइन आलम,घनश्याम चौहान आदि ने प्रतिभाग किया।

AngelOne

Deewan Global School Admission open संपर्क करे :7055651651

Deewan Global School JMS World School SCM Sr Sec School Radhey Krishna Caters
Show More

10 Comments

  1. Pingback: 뉴토끼
  2. Pingback: visit website
  3. Pingback: porn film
  4. Pingback: pg slot
  5. Pingback: best webcams
  6. Pingback: coupon codes
  7. Pingback: y2k168

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page