News
15 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
पुलिस ने सात माह से फरार चल रहा 15 हजार के ईनामी व गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया।
एएसपी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि थाना सिम्भावली पुलिस द्वारा थाना सात माह से वांछित चल रहा गैंगस्टर व 15 हजार के इनामी अभियुक्त किशन पाल उर्फ किशनी पुत्र इन्द्रजीत निवासी चकलठीरा थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड हाल निवासी ग्राम रडा थाना हसनपर को गिरफ्तार किया गया है।
10 Comments