News
15 दिन बाद भी होटल की सील खोलने वालों पर नहीं हुई कार्रवाई
हापुड़।
हापुड़-पिलखुआ विकास प्राधिकरण (एचपीडीए) ने करीब 15 दिन पहले एक होटल पर मानचित्र स्वीकृत नहीं करने पर सील लगाने की कार्रवाई की थी। होटल संचालक ने सांठगांठ करते हुए होटल पर लगी सील को तोड़ दिया था। इसके बाद प्राधिकरण के सचिव की तरफ से ऐसा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी गई। लेकिन अभी तक पुलिस की तरफ से कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।
गौरतलब है कि एचपीडीए ने निजामपुर क्षेत्र में बिना नक्शा पास किए चल रहे एक होटल पर सील लगा दी थी। सील लगने के कुछ दिन बाद ही होटल संचालक ने यह सील खोलकर वहां पर कार्य शुरू कर दिया था। इसके बाद स्थानीय लोगों ने प्राधिकरण के अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया था।