News
14 वर्षीय किशोरी के साथ रेलवे स्टेशन के निकट गैंगरेप का आरोप,रेलवेंकर्मी व दोस्त के विरुद्ध दी तहरीर ,मचा हंगामा,एक हिरासत में
हापुड़(अमित मुन्ना)।
हापुड़ रेलवें स्टेशन पर तैनात एक रेलवें कर्मचारी व उसके दोस्त पर 14 वर्षीय किशोरी के साथ गैंगरेप का आरोप लगाते हुए परिजनों ने थानें में तहरीर दी हैं।पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ नगर में रहनें वाली 14 वर्षीय एक किशोरी की एक युवक से जान पहचान थी। पीड़िता की मां ने थानें में तहरीर देते हुए बताया कि मंगलवार को उक्त युवक व उसके रेलवेकर्मी दोस्त ने स्टेशन पर बुलाया,जहां दोनों ने पास ही पड़ें एक खाली प्लांट में दोनों ने किशोरी से रेप किया।
पीड़िता ने मामलें की जानकारी परिजनों को दी ,तो उनके.होश उड़ गए। पीड़ित परिवार ने थानें में जाकर तहरीर दें कार्यवाही की मांग की।
6 Comments