14 मई को सुबह 8 से शाम 6 बजे तक बंद रहेगा स्वर्ग आश्रम रोड (हापुड़) पर स्थित फाटक सं०- 40/C
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
रेलवें विभाग ने स्वर्ग आश्रम रोड (हापुड़) पर स्थित फाटक सं०- 40/C पर मरम्मत कार्य के चलते 14 मई को सुबह 8 से शाम 6 बजे तक बंद रहनें की सूचना ट्रैफिक इंस्पेक्टर को भेजी है।
रेल पथ की आपात मरम्मत हेतु हाफिजपुर हापुड़ स्टेशन के मध्य स्वर्ग आश्रम रोड (हापुड़) पर
ट्रैक की फिटिंग को बदलना व फाटक पर road surface की मरम्मत के लिए फाटक सं०- 40/C को बंद करना है।
उन्होंने बताया कि 40/C को सुबह 08:00 से शाम 18:00 बजे तक बंद करने की अनुमति के साथ- साथ उक्त फाटक के यातायात को किसी अन्य मार्ग से परिवर्तित करने की व्यवस्था करें। साथ ही सर्व-साधारण को सूचित करने की तथा उचित पुलिस बल कार्य स्थल पर भेजने की व्यवस्था करें ताकि रेल कार्य में व्यवधान उत्पन्न न हो ।