विशेष लोक अदालत में हुआ 120 वादों का निस्तारणः अपर जिला जज
विशेष लोक अदालत में हुआ 120 वादों का निस्तारणः अपर जिला जज
हापुड़।
जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ मलखान सिंह की अध्यक्षता में एवं श्रीमती छाया शर्मा अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ की देख-रेख में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 09.12.2023 को सफल बनाने हेतु जनपद न्यायालय हापुड़ में लघु आपराधिक (Petty Offences) वादों से संबंधित विशेष लोक अदालत का आयोजन आज दिनांक 07.12.2023 को किया गया। जिसमें सभी न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालयों द्वारा कुल 486 वाद चिन्हित करते हुए कुल 120 वादों का निस्तारण किया।
राष्ट्रीय लोक अदालत 09.12.2023 को सफल बनाने हेतु आज दिनांक 07.12.2023 को अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, हापुड़ मलखान सिंह की अध्यक्षता में जनपद के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक आहुत की गई। बैठक का संचालन नोडल अधिकारी / अपर जिला जज, हापुड़ डॉ० रीमा बंसल की देखरेख में अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हापुड़ श्रीमती छाया शर्मा द्वारा किया गया। बैठक में माननीय जनपद न्यायाधीश, हापुड़ श्री मलखान सिंह द्वारा उपस्थित समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदलात में प्रशासन से संबंधित वादों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण करने हेतु विशेष निर्देश दिये गये एवं समस्त अधिकारियों को भी ज्यादा से ज्यादा वाद प्री-लिटिगेशन के माध्यम से निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जिला विकास अधिकारी हापुड़ श्री देवेन्द्र प्रताप, क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर आशुतोष शिवम, जिला विद्या