11 से 17 अगस्त तक हर घर,फैक्ट्री, संस्थान में शान से फहराएं तिरंगा, करें अन्य को भी जागरूक-प्रेरणा सिंह
हर घर तिरंगा योजना के अंतर्गत झंडा फहराने के लिए लोगों को करें जागरूक…. प्रेरणा सिंह
हापुड़। आज कलेक्ट्रेट परिसर कार्यालय सभागार में मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह की अध्यक्षता में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम हेतु बैठक का आयोजन किया गया।
हर घर तिरंगा कार्यक्रम का उद्देश्य दिनांक 11 से 17 अगस्त 2022 के मध्य प्रत्येक भारतीय नागरिक को अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर झंडा फहराने के लिए प्रेरित किए जाने तथा प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रीय प्रेम की भावनाओं को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजगार करना है।
हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के विभिन्न विभागों में आवंटित किए गए लक्ष्य के सापेक्ष कितने झंडों का निर्माण किया जा चुका है। एवं कितने झंडों का निर्माण अभी शेष है। उसको लेकर सीडीओ ने विस्तार पूर्वक जानकारी ली। और उन्होंने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष अपने अपने लक्ष्य के सापेक्ष समय से झंडों का निर्माण प्रत्येक दशा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। प्रत्येक जिला स्तरीय अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अपना एक निश्चित स्थान निर्धारित करें। जहां झंडों का स्टॉक किया जाना है। वहीं से अपने अधीनस्थ अधिकारियों को झंडों का वितरण किया जाए।
उन्होंने कहा कि वितरण का कार्य पंचायती राज विभाग एवं नगर विकास विभाग द्वारा किया जाना है। जिसमें जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपने स्तर पर ग्राम प्रधानों के माध्यम से ग्राम पंचायतों में झंडा का वितरण करवाना सुनिश्चित करें। एवं नगर पालिका एवं नगर पंचायत अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने नगर निकायों में वार्ड मेंबरों से समन्वय स्थापित कर झंडों का वितरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक दशा में झंडे 11 तारीख से पहले अपने अपने स्थानों पर पहुंच जाएं। जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभाग अपनी अपनी कार्य योजना बनाकर जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय को प्रेषित करें। जिसमें जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य योजना एकत्रित कर इसकी कार्यप्रणाली तैयार कर जिलाधिकारी व अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराएं। झंडों का रिजर्व स्टॉक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे। बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने स्तर से प्राइवेट स्कूलों को निर्देशित करें कि सभी प्राइवेट स्कूल एवं संस्थान अपने बच्चों के द्वारा हर घर तिरंगा योजना के अंतर्गत तिरंगा लगाने हेतु जागरूक करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी उद्यमियों से अपेक्षा करते हुए कहा कि आजादी के इस महोत्सव को सफल बनाने हेतु तिरंगे झंडे प्रधान कराने में अपना सहयोग करें इस पर उद्यमियों ने मुख्य विकास अधिकारी को अपना कमिटमेंट दिया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी रंजना शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
8 Comments