हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र में एक महिला की 11 हजार की विघुत लाईन की चपेट में आनें से मौत हो गई।थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि मोहल्ला करीमपुरा में एक महिला बेगम (55) अपने पुत्र और पुत्रवधू के साथ रहती थी। बेगम दोपहर छत पर कपड़े सुखाने गई थी । उसी दौरान ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन का करंट लगने से उसकी मौत हो गई ।