News
102 एंबुलेंस में हुई डिलीवरी, स्वस्थ पुत्र को दिया जन्म
हापुड़।
सरकारी एंबुलेंस गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान साबित हौ रही है। प्रसव के लिए सरकारी अस्पताल ले जा रही एक गर्भवती महिला ने एंबुलेंस में ही सुंदर कन्या को जन्म दिया।
जानकारी के अनुसार हाफिजपुर गांव के ग्राम हाफिजपुर निवासी अखिलेश की गर्भवती पत्नी अंजली को गुरुवार को दर्द होनें पर फोन पर 102 एंबुलेंस बुलाई गई। सरकारी अस्पताल जाते समय रास्तें में ही पीएमटी रविकुमार व आशा पिंकी की मदद से एबुलेंस में ही प्रसव करवाया गया। महिला ने एक सुंदर व स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया। सीएससी अस्पताल पहुंच अस्पताल कर्मी अनुजा को जच्चा बच्चा को सुपुर्द किया गया। जिससे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।
12 Comments