10 अक्टूबर को जनपद में आयोजित होगा जन-जन के राम रामायण कांक्लेव
हापुड़। सीडीओ उदय सिंह ने बताया कि आगामी 10 अक्टूबर को पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश तथा संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश एवं जिला प्रशासन हापुड़ के सहयोग से जन-जन के राम रामायण कांक्लेव का आयोजन महेंद्र सिंह डिग्री कॉलेज गढ़मुक्तेश्वर में आयोजित किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह की अध्यक्षता में आज विकास भवन के सभागार में शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों (37 बिन्दु) की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सर्वोच्च प्राथमिकता कार्यक्रम जैसे- लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल, ऊर्जा, लो0नि0वि0 प्रा0 ख0, कृषि, पशुधन विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामुदायिक शौंचालय निर्माण की प्रगति, नगर विकास, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), ग्राम विकास, खाद्य एवं रसद, मत्स्य, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, सहकारिता आदि से सम्बन्धित योजनाओं की प्रगति समीक्षा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने विभागवार समीक्षा कर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं में प्रगति लाये तथा जन कल्याणकारी कार्यक्रमों का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचायें।
मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं को शीघ्र पूर्ण करायें। उन्होंने प्रारूपों पर पुनर समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय पेजयजल मिशन के तहत संचालित पेयजल योजनाओं की धीमी प्रगति पर सम्बन्धित को निर्देशित किया कि प्रगति में तेजी लायें। बैठक में समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद की निर्माणाधीन सरकारी इमारतों को जल्द पूर्ण कराने के निर्देश सम्बन्धित को दिये।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी संजय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 रेखा शर्मा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी विनायक शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक निशा अस्थाना , डीसी एन आर एल एम, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी प्रमोद कुमार अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुमन गौतम समाज कल्याण अधिकारी दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी अभिषेक सरोज, रंजना शर्मा जिला सूचना अधिकारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिशाषी अभियन्ता आदि उपस्थित रहे।
5 Comments