fbpx
News

7अक्टूबर को आयोजित होगीं अग्रसेन जयंती,कोरोना योद्धाओं का होगा सम्मान


गाजियाबाद: वैश्य अग्रवाल सभा के द्वारा 7 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती का आयोजन शाम 5 बजे से लोहिया नगर स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में किया जाएगा।इस कार्यक्रम में कोरोना काल के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना काम करने वाले चिकित्सक, चिकित्साकर्मी, समाजसेवी आदि को जिन्होंने पीड़ितों को चिकित्सा सेवा ,भोजन वितरण,ऑक्सीजन सिलेंडर ,अस्पताल तक पहुंचाने में मदद की, उन्हें कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया जाएगा ।

कोरोना काल में अपने परिवार वालों को खोने वाले परिवारों की मदद के लिए वैश्य अग्रवाल सभा के द्वारा महिलाओं को सिलाई मशीन दी जाएगी।जिससे वे अपना रोजगार शुरू कर सकें।

10वी और 12वी कक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बच्चों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।पूरे देश में सी.ए. में 44वी रैंक प्राप्त एवम् एल.एल.बी. के टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूपमें स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री अतुल गर्ग ,राज्य सभा सांसद डॉ.अनिल अग्रवाल ,एम.एल.सी. श्री दिनेश गोयल, राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त व्यापारी कल्याण बोर्डके चेयरमैन श्री रविकांत गर्ग उपस्थित रहेंगे।

वैश्य अग्रवाल सभा (पंजीकृत) के अध्यक्ष फतह चंद गोयल (एडवोकेट), महामंत्री सुभाष गर्ग , महेश चंद (हापुड़ वाले) वरिष्ठउपाध्यक्ष, कृष्ण कुमार केसरवानी कनिष्ठ उपाध्यक्ष, राजकुमार पंसारी मंत्री,योगेश गर्ग कोषाध्यक्ष, सदस्य अनिल गर्ग, आर.के. गोविल, संतोष सिंघल, योगेश गोयल, सतीश गुप्ता, बीना सिंघल आदि के द्वारा महाराजा अग्रसेन जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।

कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका डॉ. सपना बंसल होंगी। नीरज गर्ग, नानक चंद गोयल, सीमा गोयल, सुनील वार्ष्णेय अन्य संयोजक होंगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सपना बंसल दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर के द्वारा किया जायेगा।

गाजियाबाद के विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्ष एवं महामंत्री अपने सदस्यों के साथ में उपस्थित रहेंगे।

महाराजा अग्रसेन जन्मोत्सव के दौरान महाराजा अग्रसेन के जीवन से जुड़े विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।इनमें महाराजा अग्रसेन के जीवन पर बनी स्वरचित डाक्यूमेंट्री का भी प्रदर्शन एल.ई.डी. के माध्यम से किया जाएगा। कार्यक्रम में डांडिया नाइट का भी आयोजन किया गया है । इंडियन आइडियल में हिस्सा ले चुकीं चेतना भारद्वाज डांडिया नाइट का आकर्षण रहेंगी। यह प्रोग्राम फेसबुक पर लाइव भी किया जाएगा I

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page