10 साल से ज्यादा बनें आधार को करवांए अपडेट, अन्यथा नहीं मिल सकेगें सरकारी योजनाओं का लाम,जनपद में 66 आधार केन्द्र कार्यरत -सीडीओ प्रेरणा सिंह
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
जनपद में यदि आपके आधार कार्ड को बनें दस साल से ज्यादा हो चुकें हैं,तो तुरन्त अपडेट करवाएं। जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकें। जनपद में 66 आधार केन्द्र कार्यरत है।
सीडीओ प्रेरणा सिंह ने अधिकारियों की एक बैठक में बताया कि आधार अपडेट के लिए जनपद हापुड़ में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। निवासियों को सलाह दी जाती है की अगर आपका आधार बने हुए 10 साल से अधिक समय हो गया है, तो अपने नजदीकी आधार केंद्र जाकर आधार अपडेट जरुर कराये। जिला प्रशासन द्वारा हापुड़ जिले में आधार अपडेट के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है ताकि निवासी अपना आधार अपडेट आसानी से करा सके, इसके लिए विशेष आधार कैंपो का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आधार एक अतिमहत्वपूर्ण दस्तावेज है, इसके माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलता है, इसलिए इसका अपडेटेड होना जरुरी और लाभदायक है। आधार में एक खास विशेषता है कि आप इसे आसानी से अपडेट करा सकते है, विशेष तौर पर अपना पता, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी हमेशा अपडेट रखे।
उन्होंने कहा कि निम्न प्रकार से अपडेट हो सकता है
- इसके लिए आप अपने नजदीकी आधार केंद्रआए यहाँ आप 50 रुपया देकर अपना आधार अपडेट करा सकते है। अपने नजदीकी आधार केंद्र का पता जानने के लिए https://appointments-uidai-gov-in/bookappointment-aspx पर लॉग इन करें, आप आधार भुवन पोर्टल https://bhuvan-nrsc-gov-in/aadhaar / के माध्यम से भी अपने नजदीकी आधार केंद्रकी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
- आप ऑनलाइन https://ssup-uidai-gov-in/ssup/ के माध्यम से भी अपना आधार अपडेट कर सकते है, इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आपके आधार के साथ लिंक होना चाहिए। ऑनलाइन आधार अपडेट के अंतर्गत अगर आपको अपने आधार में कोई सुधार नहीं कराना है, तो उसके लिए निर्धारित शुल्क 25 रूपये है परन्तु अगर आपको अपने आधार में कोई सुधार कराना है तो उसके लिए शुल्क 50 रूपये है। आधार अपडेट हेतु वैध दस्तावेजों की सूची ऑनलाइन https://uidai-gov-in/images/commdoc/valid_documents_I s_list- pdf पर या आपके mAadhaar ऐप पर भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि अभिभावक अपने बच्चों का आधार नामांकन जल्द ही कराये, अगर आपके बच्चे का आधार होगा तो उससे उनको सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में बहुत ही आसानी होगी। हापुड़ जिले में आधार नामांकन और अपडेट करने हेतु लगभग 66 आधार नामांकन और अपडेट मशीन कार्यरत हैं। इन आधार नामांकन और अपडेट मशीनों ने पिछले एक महीने के दौरान लगभग 3 हजार नए आधार नामांकन और लगभग 7.5 हजार आधार अपडेट किए हैं।
9 Comments