fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

होली मिलन व व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित

हापुड़ ‌ नीमा व आर्ट लाइफ कंपनी के संयुक्त तत्वाधान में आर0 के0 प्लाजा में होली मिलन व व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित. किया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा के अध्यक्ष ज्योतिषी पंडित के0 सी0 पाण्डेय, डॉ अनिल वाजपेयी, डॉ0 सुदेश, डॉ0 पूनम ग्रोवर, डॉ0 करुण शर्मा ने गणेश जी-सरस्वती को पुष्प -माल्यार्पण व संयुक्तरुप से दीप प्रज्ज्वलित कर माँ सरस्वती वंदना से किया उपस्थित कवियों ने अपने सुन्दर काव्यपाठ से माहौल को खुशनुमा व रंगमय बना दिया कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ0 पूनम ने कवि अनिल वाजपेयी जी का नाम पुकारा जिन्होंने “जाति धर्म सब भूलकर,आओ मलें गुलाल! प्रेम नेह के रंग से,कर दें मालामाल!! हम होली के पर्व पर,प्रस्तुत करें नज़ीर!सारे मिलकर एक हों ,ऐसा मलें अबीर!!” सुनाया खूब तालियां बजी वही देशभक्ति रचना सुनाकर सभी को भावुक कर दिया,उसके बाद डॉ. सुदेश यादव “दिव्य” ने कुछ यूं कहा-तुम्हारे पास गर होते तुम्हें अपना बना लेते, भुलाना तो ना बस में था मगर दिल में बसा लेते। हमारे ख्वाब में भी तुम अगर एक बार आ जाते, तुमसे जी भर गले मिलते और होली मना लेते। माहौल को भावनात्मक बनाया वही डा आराधना बाजपेई ने ये पढ़कर ,” होली के इस रंग उत्सव में, जीवन के इस खुशमय पल में, मन के अंतर्द्वंद्व हटाकर, मन की हर पीड़ा को मिटाकर, आओ हम थोड़ा हंस लें,जीवन में थोड़ा रंग भर लें। सकारात्मक संदेश दिया, अतिथियों ने डॉ0 पूनम ग्रोवर द्वारा रचित पुस्तक “ख़्वाबों का गुलाब” का विमोचन भी किया डॉ0 पूनम ने “हरी भरी हुई मन की गलियां,खुशियों की खिड़की ताज़ा हवा संग लाई है,मन के मधुबन में नव तरंग जगाई है।पीली चुनर ओढ़े हैं मोहिनी फिर शरमाई है साजन संग रंग खेलने रितु सुहानी आई है. बरसों की यह रीत पुरानी। नए मीत से कर ली आज कुड़माई है कहकर पुस्तक विमोचन के लिए धन्यवाद किया पंडित के0 सी0 पाण्डेय ने होली पर्व के पौराणिक,धार्मिक व सामाजिक महत्व का वर्णन कर जानकारी देते हुए कहा होली संस्कृति की धरोहर है,संस्कारों की विरासत है होली प्रतीक न्याय की जय का है,इतिहास अन्याय के अंत का है, यह खुशियों की पहचान है,यही धर्म का जयगान है,यह प्रकृति का पर्व है,होली हमारा गर्व है रचना सुनाकर सुन्दर व्यवस्था के लिए नीमा अध्यक्ष डॉ0 डी0 के0 वशिष्ठ,सचिव डॉ0 करुण शर्मा, डॉ0 पूनम ग्रोवर व डॉ0 अशोक ग्रोवर तथा आर्टलाइफ न्यूट्रॉसिटीकल कम्पनी का धन्यवाद व आभार किया तथा सभी को होली की शुभकामनायें दी कार्यक्रम में आर्ट लाइफ व्याख्यान व लकी ड्रा विशेष आकर्षण रहा, ग़ुलाल व फूलों की होली भी हुई जमकर खेली गई अध्यक्ष डॉ0 डी0 के0 वशिष्ठ व डॉ0 करुण शर्मा ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों को माल्यार्पण, प्रतीक चिन्ह व सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया तथा धन्यवाद करते हुए कहा कि हम देश के लिए भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव द्वारा किए त्याग व बलिदान को सार्थक करते हुए इसी तरह हर उत्सव को पूर्ण ऊर्जा, एकता के साथ मनाएं देश की प्रगति के लिए कार्य करें यही श्रद्धांजलि होगी कार्यक्रम में डॉ नरेश सैनी,डॉ जी के तिवारी, डॉ प्रेमलता तिवारी, डॉ डी एस शर्मा,डॉ राजेश त्यागी, डॉ राजपाल त्यागी, डॉ विनीत यादव, डॉ गौरव शर्मा, डॉ अंकुर सिंघल,डॉ निशात, डॉ नरेंद्र भाटी, डॉ कुश कुमार,श्री मनोज गोस्वामी, अनिशा सोनी पाण्डेय,सोनम भारद्वाज,भरत श्रीहान, ऐश्वर्या पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page