होली को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ट्रेनों में बढ़ाए अतिरिक्त कोच
हापुड़। होली पर ट्रेनों में भीड़ उमड़ने की आशंका को देखते हुए रेलवे ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे ने ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ानी शुरू कर दी है। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली एक ट्रेन में रेलवे ने कोच बढ़ाने की घोषणा की है। कोच बढ़ने से यात्रियों को घर जाने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
त्योहारों पर लोग अपने घर जाना शुरू कर देते हैं। जिसके कारण ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। वहीं, दूसरी ओर लोग भीड़ होने की आशंका को देखते हुए ट्रेनों में दो माह पहले तक टिकट बुक कराना शुरू कर देतेे हैं। जिसके कारण वेटिंग लिस्ट की भी संख्या बढ़ जाती है। यात्रियों को होली पर किसी प्रकार की परेशानी न हो इसे देखते हुए रेलवे के अधिकारियों ने कमर कस ली है। रेलवे ने प्रयागराज तक जाने वाली संगम एक्सप्रेस में एक शयनयान कोच बढ़ा दिया है। यह कोच 26 फरवरी से 11 मार्च तक लगाया जायेगा।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया कि त्योहारों पर यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशन पर त्योहार स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की भी मांग की जायेगी। अन्य ट्रेनों में भी अतिरिक्त कोच बढ़ाए जाएंगे।
5 Comments