हुड़दंग मचा रहे स्कूटी सवार युवाओं का वीडियो वायरल, पुलिस ने किया दो हजार का चालान
हुड़दंग मचा रहे स्कूटी सवार युवाओं का वीडियो वायरल, पुलिस ने किया दो हजार का चालान
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना )।
थाना हापुड़ क्षेत्र के बुलन्दशहर रोड़ पर तीन तीन सवारी बैठकर हुड़दंग काट रहे युवाओं का वीडियो वायरल होने के बाद ट्रेफिक पुलिस ने उनका दो हजार का चालान काट दिया ।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के बुलंदशहर रोड पर हुड़दंग मचा रहे स्कूटी सवार तीन युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
राहगीरो ने जानकारी देते हुए बताया कि यह तीनों युवक लहरा लहरा कर स्कूटी चला रहे थे और स्टैंड कर रहे थे, इन्हें बिल्कुल भी पुलिस प्रशासन का खौफ नहीं था जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा पुलिस प्रशासन को यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने के समय-समय पर निर्देश जारी किए जाते रहे हैं मगर उसके बाद भी वाहनों से स्टैंड करने वाले असामाजिक तत्व बाज नहीं आ रहे ।
वीडियो वायरल होते ही यातायात पुलिस हरकत में आ गई और यातायात पुलिस ने उपरोक्त स्कूटी का तीन सवारी व बिना हेलमेट का 2000 का चालान बना दिया।
यातायात प्रभारी उपदेश यादव ने जनपद के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वाहन पर तीन सवारी न बैठाएं हेलमेट जरूर लगाए और अपने वाहन से स्टैंड आदि न करें आपका जीवन अमूल्य है इसकी सुरक्षा एवं रक्षा स्वयं करें।