हिस्ट्रीशीटर ने चुनाव में गड़बड़ी की कोशिश की,तो जाना पड़ेगा जेल,थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने थानें में करवाई हिस्ट्रीशीटरों की परेड
हापुड़। लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान के लिए हाफिजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक ने क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों की थानें में परेड़ करवाते हुए कहा कि यदि चुनाव में गड़बड़ी की कोशिश की,तो जेल जाना पड़ेगा।
थाना प्रभारी निरीक्षक विजय गुप्ता ने बताया कि 26 अप्रैल को मतदान होना है। इसके चलते पुलिस सतर्क है। शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस हिस्ट्रीशीटरों पर नजर बनाए हुए हैं।
उन्होंने हिस्ट्रीशीटरों की थाने में पेशी कराई। इस दौरान हिस्ट्रीशीटरों को सर्वप्रथम शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने के बाद अपने-अपने घरों में रहने की हिदायत दी गई।
हिस्ट्रीशीटर अन्य किसी व्यक्ति से इस प्रकार की कोई भी बात फोन पर या वार्ता नहीं करेंगे, जिससे शांति व्यवस्था में बाधा उत्पन्न हो। चुनाव को सकुशल, सौहार्दपूण, शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में पुलिस का सहयोग करेंगे।