हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र स्थित
स्पोर्ट्स क्लब में हिसाब किताब को लेकर नवनियुक्त अध्यक्ष ने क्लब के पूर्व पदाधिकारी पर जानलेवा हमलें का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है। बाद में दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया।
जानकारी के अनुसार नगर के स्वर्ग आश्रम रोड स्थित मोदी जनाना अस्पताल के स्पोर्ट्स क्लब का देवलोक कालोनी निवासी व सर्राफ अमित जैन को अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
स्पोर्ट्स क्लब का अध्यक्ष अमित जैन ने बताया कि तीन जून की रात करीब साढ़े नौ बजे वह क्लब में अपने दोस्त अनुराग मित्तल व संजीव गुप्ता के साथ बैठा हुआ था। इसी बीच अनुज जैन उर्फ मिक्की गाली गलौज करते हुए यहां पहुंचा। उसके दोस्तों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। इसके कुछ देर बाद अनुज जैन उर्फ मिक्की अपने दोस्त सुनील निवासी मोहल्ला शिवपुरी, रविंद्र उर्फ पोपट निवासी पक्का बाग व वीरेंद्र सिंह बिट्टू निवासी मोहल्ला भगवती गंज के साथ क्लब में पहुंचा और लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया था।
उन्होंने बताया कि मामलें में शहर के मौजीज लोगों के कहने पर कोतवाली में थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार की मौजूदगी में समझौता कर लिया गया।