हिमाकत: दहेज की मांग पूरी ना करने पर एसपी आफिस के बाहर विवाहिता की पिटाई कर ले गए मासूम को छीनकर, एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी एक महिला ने सुसरालियों पर दहेज की मांग पूरी ना करने पर
एसपी आफिस के बाहर विवाहिता की पिटाई कर उसके मासूम बेटे को छीनकर ले गए । एसपी के आदेश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
हापुड़ के शिवगढ़ी मोहल्ला निवासी नीतू ने बताया कि 15 फरवरी 2021 को उसकी शादी गांव पबला निवासी कुलदीप से हुई थी। पति एक बैंक में कार्यरत है। शादी के बाद उसका पति उसे लेकर हरियाणा के एक होटल में रहने लगा। इसके कुछ दिन बाद ही सुसराल पक्ष के
लोग पांच लाख रुपये अतिरिक्त दहेज को मांग कर उसे प्रताड़ित करने लगे। इसी बीच के वह गर्भवती हो गई और आरोपियों ने उसका गर्भपात कराने का भी प्रयास किया। उसके पति का तबादला होने पर वह दिल्ली के मयूर विहार में रहने लगी। यहां भी उसका पति उसे लगातार प्रताड़ित करता रहा। पति ने उसे पीटकर घर से निकाल दिया। जिसके बाद वह अपने मायके आ गई। 26 जनवरी को उसका पति कुलदीप, सास कमला, नमद प्रधान सुखबीर उसे दिलाने के ग्राम दवाई बहाने मायके से अपने साथ गांव पथला ले गए और बेरहमी से पीटा। मार्च में एसपी कार्यालय में मध्यस्थता के दौरान आरोपियों ने उसे पीटा और उसके पुत्र को छीनकर ले गए।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।