हिंदुओं की तुलना बोको हराम व आई एसआईएस संगठन से हिंदू संगठनों में उबाल,एसडीएम को ज्ञॉपन देकर की सलमान पर कार्यवाही की मांग
हापुड़(अनूप सिन्हा)।
शनिवार हिंदू जागरण मंच जनपद हापुड़ की कार्यकारिणी ने कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद की स्व लिखित किताब सनराइज ओवर अयोध्या नेशनल हुड आवर में हिंदुओं की तुलना बोको हराम व आई एस आई एस संगठन से की है जिसके विरोध में हिंदू जागरण मंच जनपद हापुड़ के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा के नेतृत्व कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय पर एसडीएम को ज्ञापन सौपा।
इस मौके पर जिला महामंत्री पवन तोमर, जिला उपाध्यक्ष टुक्कीराम गर्ग, जिला मीडिया प्रमुख अजय सुंदर नारायण सिंह त्यागी, गिरीश त्यागी, जिला अध्यक्ष युवा सुनील तोमर, नगर अध्यक्ष हापुड़ नीरज शर्मा, नगर महामंत्री दिनेश सिंह, नगर उपाध्यक्ष शेखर जी, नगर मंत्री दिनेश शर्मा, नगर उपाध्यक्ष रोहित तिवारी, बहादुरगढ़ न्याय पंचायत प्रमुख अमन अग्रवाल, नगर महामंत्री पिलखुवा धर्मवीर जी, प्रतीक, सचिन, सौरभ आनंद कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
5 Comments