हिंदी में कार्य करनें में हमें गर्व होना चाहिए, अन्य भाषाओं का ज्ञान होना भी अच्छा-रेनू अग्रवाल , इनरव्हील क्लब हापुड़ ग्रेटर ने स्कूल में मनाया हिंदी दिवस ,प्रतियोगिता भी हुई आयोजित
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हिंदी दिवस पर इनरव्हील क्लब हापुड़ ग्रेटर नगर के अमेरिकन किड्स स्कूल में ड्राईंग व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की और विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित किए।
बुद्धवार को इनरव्हील क्लब हापुड़ ग्रेटर की टीम अमेरिकन किड्स स्कूल
पहुंची ,जहां उन्होंने नन्हें मुन्नें स्कूली बच्चों के लिए हिंदी दिवस पर ड्राईंग व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित करवाई।
क्लब की अध्यक्ष रेनू अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की वजह से आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। प्रधानमंत्री मोदी विदेशों में हिंदी में भाषण देकर उसका मान बढ़ा रहे।
उन्होंने कहा कि हमें हिंदी बोलनें,लिखनें व कहनें में शर्म नहीं आई चाहिए। अन्य भाषाओं का ज्ञान होना अच्छी बात है।
इस मौकें पर क्लब सदस्यों ने वहां ड्राईंग व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित करवाई और विजयी बच्चों को पुरस्कार वितरित किए।
इस मौकें पर ऋचा जैन,अलका जैन,तनु गर्ग,पारूल गोयल आदि मौजूद थे।
7 Comments