हिंदी के प्रख्यात विद्वान व लेखक प्रो. डॉ.तिलक सिंह को पड़ा हार्टअटैक, हालत गंभीर
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250206-WA0018.webp?fit=923%2C1118&ssl=1)
हिंदी के प्रख्यात विद्वान व लेखक
प्रो. डॉ.तिलक सिंह को पड़ा हार्टअटैक, हालत गंभीर
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
नगर के एस एस वी पीजी कॉलेज के पूर्व चीफ प्रॉक्टर
प्रो डॉ.तिलक सिंह को हार्टअटैक पड़ने से उन्हें गंभीर हालत में मेरठ रैफर किया गया, जहां उन्हें
वैलटीनेटर पर रखा गया है। शुभचिंतकों व साहित्यकारों व लेखकों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के न्यू शिवपुरी निवासी व हिन्दी साहित्य संस्था के अध्यक्ष ,एस एस वी पीजी कालेज के पूर्व चीफ प्रॉक्टर प्रो डॉ.तिलक सिंह
को एक सप्ताह पूर्व घर पर ही अचानक हार्टअटैक आने से उन्हें मेरा के जसवंत राय हास्पिटल में एडमिट करवाया गया।
उनके पुत्र डॉ. प्रशांत आर्य बिट्टू ने बताया कि अस्पताल में उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें
वैलटीनेटर पर रखा गया है। शुभचिंतकों व साहित्यकारों व लेखकों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की हैं।
प्रो तिलक सिंह हिंदी के जाने-माने लेखक, साहित्यकार हैं और उनके द्वारा सैकड़ों पुस्तकें,लेख आदि प्रकाशित हो चुके हैं और उनके निर्देशन पर बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स पीएचडी कर चुके हैं।